रामपुरा । (अजय विश्वास जोशी ) शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामपुरा थाना प्रभारी श्री गजेंद्र सिंह चौहान रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत का गायन स्वयंसेविका सफलता मुजावदिया, रौनक गौर एवं साक्षी खत्री द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि का स्वागत प्रो.जेड. एच. बोहरा, प्रो. आशीष कुमार सोनी, प्रो.पार्थ कंसाना, डॉ आशावरी खैरनार, श्री महेश चांदना एवं महाविद्यालय के विधायक प्रतिनिधि श्री सोमेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा । श्री अर्जुन कुमार धनगर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व के कार्यक्रमों , समस्त प्रमाणपत्रों , शिविरों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की उपयोगिता के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। "मां तुझे प्रणाम योजना" मे चयनित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक गोविंद गरासिया तथा भारतीय सेना में चयनित छात्र पिंटू चौहान एवं शुभम सोलंकी का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि युवा वर्तमान में हो रहे साइबरक्राइम , धोखाधड़ी तथा विभिन्न अपराधों के संबंध में जागरूक एवं सजग रहें तथा निर्भीक होकर पुलिस की सहायता प्राप्त करें। कार्यक्रम का आभार राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. आशीष कुमार सोनी ने माना एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ. मुक्ता दुबे द्वारा किया गया।