नीमच। श्री अग्रवाल पंचायत समिति बघाना नीमच द्वारा अग्रसेन जयंती के अवसर पर सोमवार को प्रातः अग्रवाल भवन बघाना से विशाल वाहन रैली निकाली गई यह वाहन रैली अग्रवाल भवन से प्रारंभ हुई जो बगाना के प्रमुख मार्गो से होती हुई तिलकमार्ग घंटाघर नया बाजार नीमच सिटी फवारा चौक कमल चौक विजय टॉकीज चौराहा चौकन्ना बालाजी होते हुए पुनः अग्रवाल भवन बघाना पर समाप्त हुई।इसके पश्चात श्याम सिद्धिविनायक कॉलोनी बघाना से महाराजा अग्रसेन जी का भव्य चल समारोह निकाला जाएगा वही रात्रि 9:00 बजे अग्रवाल भवन बघाना पर महाराज अग्रसेन जी की आरती प्रसाद वितरण तथा समाज द्वारा चयनित दो समाजसेवियों का सम्मान एवं स्वर्गीय श्रीमती कृष्णा देवी बिंदल परिवार के सौजन्य से 10वीं व 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा।