नीमच। मालवा की वैष्णो देवी कहलाने वाले सुप्रसिद्ध चमत्कारी आरोग्य तीर्थ स्थल मां भादवा माता के दरबार में शारदीय नवरात्रि पर्व की घट स्थापना आज सोमवार को प्रातः 10:00 बजे शुभ मुहूर्त में विधि विधान से की गई एवं मां भादवा माता के मंदिर पर ध्वजा भी चढ़ाई गई इस दौरान यहां के सभी पुजारी, ग्राम पटेल देवीलाल नागदा मंदिर प्रशासन के अधिकारी और विधायक दिलीप सिंह परिहार सरपंच सचिव जनप्रतिनिधि गण भक्त जन उपस्थित रहे। भादवा माता में शारदीय नवरात्रि मेला 26 सितंबर सोमवार से 4 अक्टूबर मंगलवार तक आयोजित किया जाएगा इस प्रकार यहां पर शारदीय नवरात्रि मेले का मुख्य आकर्षण महा अष्टमी का हवन रहेगा जो इस बार 3 अक्टूबर सोमवार को रात्रि 10:30 बजे से प्रारंभ होगा। शारदीय नवरात्रि के पहले दिन माता के दर्शन के लिए भादवा माता मंदिर में भक्त बड़ी संख्या में पहुचे।