मन्दसौर में शिवमहापुराण कथा श्रवण करने उमड़े भक्त
मंदसौर। जब भक्ति जागती है तो पाप कटता जाता है इसलिए प्रतिदिन शिव मंदिर जाइए,भगवान भोलेनाथ को एक लोटा जल चढाकर स्नान कराएँ क्योंकि एक लोटा जल ही आपकी सारी समस्याओं का हल है।भक्ति से ही व्यसन मुक्ति संभव है लेकिन जब मंदिर जाएं, कथा श्रवण करने जाएं तो अपना अभिमान त्यागकर जाएँ।उक्त आशय के विचार श्री शिवमहापुराण के मर्मज्ञ, अंतरराष्ट्रीय कथा प्रवक्ता पंडित प्रदीप मिश्रा ने कॉलेज मैदान मन्दसौर में 26 सितम्बर सोमवार को प्रारंभ हुई श्री शिवमहापुराण कथा के पहले दिन व्यक्त किए। पहले ही दिन आयोजन ने ऐतिहासिक दिव्यता हासिल करते हुए भव्य रुप लिया।सम्भवतः मन्दसौर के धार्मिक आयोजनों के इतिहास का सबसे बड़ा पंडाल भी छोटा पड़ गया और क्योंकि यहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जत्थे के जत्थे कथा श्रवण करने पहुंचे।पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि सैनिक सीमा की रक्षा करते हैं इसी प्रकार कथाकार सनातन धर्म की सभ्यता की संस्कृति की रक्षा करते हैं।कथा चाहे कोई भी हो चाहे वह श्रीमद्भागवत हो,श्रीराम कथा हो या श्री शिवमहापुराण सभी कथाएँ हमें संस्कृति से जोड़ती है।पण्डित जी ने कहा कि कथा बाँचने वाले से कथा सुनने वाला बड़ा होता है जो जमीन पर बैठकर कथा सुन रहे हैं वे असली श्रोता हैं वे ही जमींदार हैं।श्री मिश्रा ने कहा कि शिव नाम की भक्ति जीवन को सँवार देती है। मन से श्रवण करने पर यह सभी समस्याओं का हल प्रदान करती है इसलिए आप भक्ति की राह पर आकर देखिए और कथा श्रवण कीजिए क्योंकि भगवान भोलेनाथ में मन लगाइए,आप जो पाएंगे वह बस आप ही जान पाएंगे।कथा के प्रारंभ में दीप प्रज्वलन संत श्री भीमाशंकर शास्त्री धारियाखेड़ी,प्रदीप गनेड़ीवाल,चेनराम जैन,विश्वास व्यास ने किया वहीं पोथी पूजन प्रदीप गनेड़ीवाल,मुख्य यजमान प्रहलाद रामगोपाल काबरा,कारूलाल सोनी,मोहन झमटमल मेघनानी,सूरजप्रकाश ठाकुर,नरेंद्रसिंह तोमर,हरीश, महेश,रम्मू सत्यनारायण, शालिग्राम गर्ग केड़िया,दिवस यजमान हिम्मत लोढ़ा परिवार द्वारा किया गया।पंडित प्रदीप मिश्रा का स्वागत प्रदीप गनेड़ीवाल,चेनराम जैन,कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग,सांसद सुधीर गुप्ता,मन्दसौर विधायक यशपालसिंह सिसोदिया,गरोठ विधायक देवीलाल धाकड़,नपा अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर ने किया।