सिंगोली (निखिल रजनाती)। शक्ति और भक्ति के महापर्व शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर सिंगोली कस्बे में कई अलग अलग जगहों पर 26 सितम्बर सोमवार अश्विन सुदी एकम् को शुभ मुहूर्त में माँ जगदम्बे की प्रतिमाएँ स्थापित करने के साथ ही घटस्थापना करके 9 दिवसीय आराधना का दौर शुरू हो गया वहीं रात्रि में गरबोत्सव का श्रीगणेश भी हुआ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को वार्ड नं.02 में स्थानीय नगर परिषद कार्यालय के पास,वार्ड नं.04 के सार्वजनिक चौक,वार्ड नं.7 में बापू बाजार,वार्ड नं.10 में शीतलामाता चौक में श्रद्धालुओं की मौजूदगी में माता रानी की प्रतिमाओं की पूजा अर्चना करके नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की गई।सोमवार को नगर के सभी आयोजन स्थलों पर भक्तिमय गीत संगीत के साथ श्रद्धालुओं द्वारा शाम को सजे धजे पाण्डलों में डांडिया नृत्य की शुरूआत से 9 दिवसीय गरबोत्सव का आगाज हो गया वहीं अतिथियों की मौजूदगी में माँ जगदम्बे की आरती करके प्रसाद वितरित किया गया।