नीमच। एक भक्त की भगवान भोलेनाथ के प्रति ऐसी अटूट आस्था कि जब वह मंदसौर पशुपतिनाथ के दर्शन के लिए पहुंचा परंतु भीड़ अधिक होने के कारण वहां दर्शन नहीं हो पाए फिर क्या था जब भक्त पुनः अपने घर नीमच धनेरिया कला पहुंचा तो घर में रखे फ्रिज के अंदर स्वयं शिवलिंग प्रकट हुए इस बात की जानकारी ग्रामीणों को लगी तो भक्तों के घर इस अद्भुत नजारे को देखने ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचने लगे।अमरनाथ में बाबा बर्फानी शिवलिंग के दर्शन करने के लिए हजारों यात्री पहुंचते प्रति वर्ष पहुचे हैं परंतु आज एक ऐसा नजारा धनेरिया कला गांव में देखने को मिला जहा फ्रिज के अंदर बर्फ के शिवलिंग दिखाई दिए जिससे गांव में श्रद्धालुओं का जमावड़ा शुरू हो गया।जिला मुख्यालय से मात्र 1 किलोमीटर दूर स्थित धनेरिया कला गांव में फ्रिज के अंदर शिवलिंग के दर्शन हुवे श्रद्धालु दीपेश सेन,ओर संगीत सेन के अनुसार शिवपुराण की कथा सुनने के लिए मंदसौर पहुंचे थे जहां पर भारी भीड़ होने के कारण पशुपतिनाथ के दर्शन नहीं हो पाए और सुबह उठकर जब फ्रिज खोला तो बर्फ के शिवलिंग फ्रिज के अंदर दिखाई दिए ऐसा नजारा दिखाई दे रहा था कि मानो अमरनाथ के बाबा शिवजी दिखाई दे रहे हो जब इसकी जानकारी गांव वासी को लगी तो गांव वासी दर्शन करने के लिए पहुंचने लगे।