नीमच। शुक्रवार को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र सामाजिक न्याय विकास विभाग एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से दिव्यांगों के बीच खेलकूद व विभन्न प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर स्थानीय शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 मैदान में अस्तिबाधित ओर दृस्टिबाधित दिव्यांगों के बीच 100 मीटर ट्राई साईकिल रेस, 50 मीटर दौड़ एवं गोला फेंक प्रतियोगिता रखी गई, ट्राईसाईकिल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सत्यनारायण द्वितीय स्थान ईश्वर लाल बाबरी एवं तृतीय स्थान पर सोनू बैरागी रहे 100 मीटर ट्राईसाईकिल रेस में 5 प्रतिभागियों ने भाग लिया था वहीं 50 मीटर अस्थि बाधित दौड़ में प्रथम स्थान अशरफ और द्वितीय स्थान दीपक भट्ट ने प्राप्त किया और 50 मीटर दृष्टिबाधित दौड़ में प्रथम स्थान राजेश द्वितीय स्थान सुरेंद्र एवं तृतीय स्थान नवीन ने प्राप्त किया इसी प्रकार अस्थि बाधित गोला फेंक प्रतियोगिता में 7 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान दशरथ धनगर द्वितीय स्थान नंदकिशोर धोबावल और तृतीय स्थान मुकेश भाटी ने प्राप्त किया दृष्टिबाधित गोला फेंक में 3 प्रतिभागी रहे सुरेंद्र स्थान नवीन एवं तृतीय स्थान राजेश ने प्राप्त किया। उपरोक्त सभी प्रतियोगिताएं 18 वर्षों से ऊपर के दिव्यांगों के लिए थी। महिला बाल विकास अधिकारी संजय भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र सामाजिक न्याय विकास विभाग एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से दिव्यांगों के बीच उनके प्रोत्साहन के उद्देश्य को लेकर खेलकूद एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई साथ ही प्रथम द्वितीय तृतीय आने वाले दिव्यांगों को विभाग द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा ताकि उनका मनोबल हमेशा बढ़ता रहे।