logo

स्वाधीनता का अमृत महोत्सव में जीरन महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

जीरन। स्वाधीनता का अमृत महोत्सव के तहत शासकीय महाविद्यालय मनासा में जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें निबंध, कविता-लेखन, गायन, रंगोली, भाषण, चित्रकला, फैंसी ड्रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें नीमच जिले की समस्त महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। जीरन महाविद्यालय की बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा दीप कुवँर ने निबंध प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जो कि शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय में आयोजित हुई। शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा राधा बैरागी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा भागेश्वरी गुर्जर ने भाषण में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तारतम्य में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा चीना सांवरिया ने रंगोली में जिला स्तर प्रतियोगिता में भाग लिया जो शासकीय कन्या महाविद्यालय नीमच में आयोजित हुई थी। सभी विजेता विद्यार्थियों को प्रभारी प्राचार्य डॉ. के.एल. जाट  ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Top