logo

दशहरा मेला का आयोजन किया जाएगा

जीरन।नगरपालिका अधिकारी द्वारा प्रेसनोट जारी कर बताया गया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर परिषद के तत्वाधान में दिनांक- 05.10.22 को दशहरा पर्व मनाया जा रहा है दशहरा मेले में दिनांक- 03.10.2022 को प्लॉटो की निलामी प्रातः 11 बजे से दशहरा मैदान जीरन पर की जावेगी। एवं दिनांक- 05.10.2022 को 21 फिट उंचे रावण के पुतले का दहन किया जावेगा। दशहरा मेले में अच्छे स्वांग लाने वाले कलाकारों को प्रथम पुरस्कार 1500/- द्वितीय पुरस्कार 750/- व तृतीय पुरस्कार 550/- का नगद पुरस्कार दिया जायेगा। एवं अन्य कलाकारों को सांत्वना पुरस्कार दिये जावेगे। अतः अधिक से अधिक संख्या में पधारकर मेले को सफल बनावे।

Top