logo

प्याज मंडी में ट्रैक्टर ट्राली खाली करने के दौरान 17 वर्षीय बालक हुवा दुर्घटना ग्रस्त उपचार के दौरान हुई मौत,पीएम के बाद परिजनों को सौंपा शव

नीमच। शुक्रवार रात नीमच कृषि उपज प्याज मंडी में ट्रैक्टर ट्राली से प्याज खाली करने के दौरान एक 17 वर्षीय बालक दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसे गंभीर अवस्था मे तत्काल जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई मौत के बाद शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात 8:00 से 9:00 के बीच ग्राम जमुनिया कला से कुछ किसान प्याज की उपज लेकर नीमच कृषि उपज मंडी पहुंचे थे यहां हैड्रोलिक की सहायता से ट्रैक्टर ट्राली मैं से प्याज खाली किया जा रहा था उसी दौरान तरलीं व टीनशेड के बीच जमुनिया निवासी 17 वर्षीय बालक जीतू पीता बहादुर मेघवाल फस गया,घटना में वह गंभीर घायल हो गया घटना के बाद परिजनों द्वारा उसे तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान देर रात जीतू की मौत हो गई वहीं शनिवार सुबह जीतू के शव का परीक्षण कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया इधर उपरोक्त प्याज मंडी में लावारिस अवस्था में पड़ा था घटना को देखते हुए मंडी सचिव सतीश पटेल ने प्याज की नीलामी अपनी देख रेख में करवा कर बेचे हुए प्याज के रुपए मंडी समिति के पास रखे हैं जब भी परिजन मंडी पहुंचेंगे तो उन्हें प्याज की राशि दे दी जाएगी।

 

Top