logo

30 सितम्बर को सेवानिवृत्त हुई विमला शर्मा

सिंगोली (निखिल रजनाती) । स्थानीय शासकीय बालक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय (सीएम राइज स्कूल)सिंगोली में सहायक ग्रेड-2 के पद पर कार्यरत विमला शर्मा अपनी 39 वर्ष की गौरवपूर्ण सेवा का कार्यकाल पूरा कर आज 30 सितम्बर 2022,शुक्रवार को सेवानिवृत्त हुई।उल्लेखनीय है कि पिछले 19 सालों से विमला शर्मा शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल सिंगोली में लिपिक के रूप में अपनी सेवाएँ दे रही थी लेकिन शासन के नियमानुसार अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने से आज 30 सितम्बर को शासकीय सेवा से भारमुक्त हो गई।

Top