नीमच।दो वर्ष के कोरोना काल के बाद बुराई पर अच्छाई का प्रतीक विजयदशमी पर्व दशहरा इस बार 05 अक्टूबर को बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया जायेगा। शहर के दशहरा मैदान में रावण,कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले का दहन अतिथियों के द्वारा किया जायेगा।जिसको लेकर दशहरा उत्सव समिति अपनी ओर से तैयारियों को मूर्त रूप देने में जुट गई है।इधर टाउन हॉल में कारीगरों के द्वारा पुतले तैयार करने का काम निरन्तर चल रहा है। नीमच सिटी के उमर भाई परिवार के लगभग 25 सदस्य रावण,कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले तैयार करने में लगे हैं।इस बार कारीगरों द्वरा 41 फिट का रावण का पुतला तैयार किया जा रहा है जो पालक झपकाने के साथ ही हाथ पैर भी हिलाएगा वही 31-31 फिट के मेघनाद ओर कुम्भकर्ण के पुतले रहेंगे।इन कारीगरों के द्वारा नवरात्रि के मध्य तक रावण,कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले तैयार कर दिए जायेंगे जिनका विजय दशमी पर दशहरा मैदान में दहन होगा।