नीमच। जीले के कुकड़ेश्वर नगर से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित नए माताजी मंदिर के समीप अर्जुन भानपिया के कुएं पर सांय काल एक 10 फिट लंबा अजगर देखा गया।जिसकी सूचना आस पास के किसानों व खेत मालिक ने कुकडेश्वर सब रेंज वन विभाग को दी।सूचना पर वन विभाग की टीम किसान अर्जुन के खेत पर पहुंची।जहा अजगर को देखने नगर वासियों एवं आसपास के खेती किसानों की भीड़ एकत्रित हो गयी थी।जहा विभाग ने पहले भीड़ को हटाकर पानी के नाले के पास झाड़ियों में बेठे अजगर जिसने कोई बड़े जानवर को निगल रखा था।को बड़ी मशक्कत कर फंदे में लेने का प्रयास किया,इस बीच एक बार तो अजगर पकड़ से निकल गया एवं पानी में चला गया। बादमे वन विभाग के वनकर्मि श्री हाला एवं आशीष शर्मा व प्रेम सिंह ने बड़ी मेहनत कर कुकडेश्वर के निडर कैलाश रोदवाल,पप्पू निम्बोदीया व युवाओं के सहयोग से करीब दस फीट अजगर को पकड़ कर वन विभाग की टीम अपने साथ ले गयी।अजगर जैसे जंगली जीव दिखने से नगर में दहशत का माहौल था।।