logo

माता की आराधना में डूबे भक्त, प्रतिदिन हो रहे गरबे

जीरन (हेमन्त अहिरवार)नगर में नवरात्रि का पर्व बड़े ही धूम-धाम से मनाया जा रहा हैं। नगर में कई सामाजिक संगठनों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा की घट स्थापना के साथ ही रात्रि में रंगारंग डीजे की धून पर गुजराती गरबों का आयोजन देर रात तक किया जा रहा हैं। जिसमें बड़ी संख्या में बालिकाएं भाग ले रही हैं। नगर में विभिन्न स्थानों पर विभिन्न मंडलों एवं ग्रुप द्वारा माताजी की घट स्थापना कर गरबों का आयोजन किया जा रहा हैं।
अहिरवार मित्र मंडल उत्सव समिति द्वारा अहिरवार मोहल्ले मे स्थित अम्बे माँ का गरबा महोत्सव भव्य पैमाने पर हो रहा हैं सर्वप्रथम वर्ष सन 2000 मे अहिरवार मोहल्ले में अहिरवार समाज के कार्यकर्ताओ द्वारा अम्बे माँ की प्रतिमा की स्थापना कर छोटे से पैमाने पर महोत्सव प्रारंभ किया था जो आज एक भव्य रूप ले चुका हैं। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सैकड़ों बालिकाएं गरबा पंडाल में गरबा खेल रही हैं। प्रतिदिन रात्रि मे रंग बिरंगी विद्युत रोशनी से सुसज्जित गरबा पंडाल में प्रतिदिन आकर्षक गरबों का रास हो रहा हैं। गरबा प्रारंभ होने के पूर्व व समापन के बाद प्रतिदिन माता की आरती उतारी जा रही हैं। जयमाता दी मित्र मंडल उत्सव समिति नीमचौक में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समिति द्वारा गरबा रास का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें सैकड़ों की संख्या में बालिकाएं मनमोहक गरबों की प्रस्तुति दे रही हैं। समिति द्वारा एक पंडाल बनाकर उसे आकर्षक विद्युत लाइटों से सजाया गया हैं। नवयुवक गरबा मंडल उत्सव समिति वार्ड नं 15 में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गरबा रास का आयोजन किया जा रहा हैं, जिसमें बड़ी संख्या में बालिकाएं डीजे की धून पर गरबा रास कर रही हैं। नाहर सिंह माता गरबा मंडल उत्सव समिति द्वारा भव्य पैमाने पर गरबा रास का आयोजन किया जा रहा हैं, माँ उमिया गरबा उत्सव समिति भाणेजो की गली में भी प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ गरबा मनाया जा रहा है जिसमें युवाओं महिलाएं व बच्चे सभी नवरात्रि पर गरबा का आनंद ले रहे हैं  आटोशा देवी मित्र मंडल बाावडि नायो का मोहल्ला में भी प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ गरबा मनाया जा रहा है

Top