logo

शनि अमावस्या को लेकर शनि मंदिरों पर उमड़ा आस्था का सैलाब,हुए विभिन्न आयोजन दिनभर चला आराधना का दौर

 

नीमच।शनि अमावस्या को लेकर शनिवार को शहर के सभी शनि मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ा यहां दिनभर विभिन्न आयोजनों के साथ आराधना का दौर चलता रहा। न्याय के देवता सूर्य पुत्र शनि देव महाराज की जयंती शनि अमावस्या के उपलक्ष्य में आज शहर के महेश सर्कल के पास स्थित शनि मंदिर पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए शनि मंदिर पुजारी ईश्वर सिंह एवं राधेश्याम ने बताया कि शनि अमावस्या को लेकर सुबह 7:00 बजे महाआरती की गई इसके साथ ही हवन अभिषेक का आयोजन किया गया एवं दोपहर भंडारा व मंदिर में आकर्षक झांकियां लगाई गई इसके साथ ही देर रात्रि भजन एवं नृत्य के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें राजस्थानी नृत्यांगना राधिका राजस्थानी एवं प्रख्यात भजन गायक भागवत आचार्य कमलेश सेन द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी इसी प्रकार कलेक्टर चौराहा स्थित शनि मंदिर पर भी भक्तों गणों के सहयोग से शनिश्चर अमावस्या के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए जहां भगवान का अभिषेक विशेष पूजा अर्चना एवं हवन व शाम को महा आरती के पश्चात बाबा का कीर्तन व प्रसाद वितरण किया जाएगा।

 

 

Top