नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सरवानिया में शनिवार को गांव के कुएं में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कुएं से बाहर निकाल कर मौके का पंचनामा बनाया गया तत्पश्चात शव को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा। जिला चिकित्सालय में परिजन तेजमल वैद्य ने जानकारी देते हुए बताया कि हेमंत राज पिता राजू लाल वैद्य उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम सरवानिया जोकि कोटा बांसवाड़ा रोडवेज बस पर कांटेक्टरी करता था बीती रात बस का ब्रेक फेल होने के कारण बस को रतनगढ़ में खड़ा किया गया था और दिन भर का कलेक्शन जमा कराने के लिए वह प्रतापगढ़ के लिए निकला था जिसकी लाश आज सुबह सरवानिया गांव के कुएं में मिली।वहीं लाश पर चोट के निशान भी पाए गए।फिलहाल यह आत्महत्या है या हत्या पुलिस इसके कारणों का पता लगाने में जुटी है।सिटी पुलिस अधिकारी एसएल भागवत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सरवानिया स्थित एक कुएं में हेमंत राज की लाश की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर शव को जिला चिकित्सालय लाया गया है शव पर चोट के निशान भी पाए गए हैं और कुए के बाहर भी खून पाया गया है बताया जा रहा है कि मृतक नशे का आदी था फिलहाल उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है वहीं मृतक के शव का परीक्षण चिकित्सकों के पैनल में कराया जा रहा है यह घटना आत्महत्या है या हत्या यह तो जांच के बाद ही पता लग पाएगा।