नीमच। श्री राजपूत करणी सेना मूल के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान द्वारा वीरता,पराक्रम और देशभक्ति के प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापना व महापुरुषों की मूर्तियां लगवाने का बेड़ा उठाया हे राजपूत सरदारों के हर एक जिले के ठिकानों में मूर्तियों की स्थापना हो रही है जिससे आने वाली पीढ़ीयों को महापुरुषों का चित्र देखकर कुछ सीख मिले।इसके तहत लगातार मूर्तियां मिलने का सौभाग्य नीमच जिले को प्राप्त हो रहा है संगठन के कार्य को देखते हुए एक मूर्ति और नीमच जिले के मनासा तहसील अंतर्गत भाटखेड़ी बुजुर्ग मे संगठन के समस्त पदाधिकारियों के निर्देशानुसार मूर्ति स्थापित करने का निर्णय लिया गया।जिसको लेकर आज रविवार को कन्याओ द्वारा भूमि पूजन किया गया है कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 10:30 से 1:30 बजे सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त के साथ भूमि पूजन किया गया।इस दौरान पुनीत कार्य के लिए श्री राजपूत करणी सेना मूल नीमच जिलाध्यक्ष विकी बना बागरेड का स्वागत भी किया गया।भूमि पूजन में पधारे सभी पदाधिकारियों व करणी सेनिकों का मनासा तहसील अध्यक्ष मंजी बना घोटा पिपलिया ने आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर समस्त करणी सेना के पदाधिकारी संभाग प्रभारी अरुण बना हाड़ी पिपलिया जिला महासचिव ऋषिराज सिंह,जिला सोशियल मिडिया प्रभारी श्याम सिंह,तहसील महासचिव अजय सिंह, केशर सिंह गांव के सरपंच व समस्त करणी सैनिक एव समाज जन उपस्थित थे।