नीमच। रविवार 2 अक्टूबर को कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर प्रात 11:00 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई।इस दौरान कांग्रेस जनों ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उन्हें याद करते हुए उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला इसके साथ ही गांधी जी के विचारों पर गोष्ठी का आयोजन भी किया गया जिसमें वक्ता सोशल एक्टिविटी कृपाल सिंह मंडलोई द्वारा संबोधित किया गया।मुकेश कालरा ने जानकारी देते हुवे बताया कि आज रविवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर आजादी में योगदान देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती मनाई गई और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने करो या मरो का नारा दिया था वही लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था और देश की उन्नति और आजादी के लिए दोनों ही महापुरुषों ने अपना योगदान दिया आज हम ऐसे दोनों महापुरुषों को याद कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लेते है