logo

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई गांधी और शास्त्री जयन्ती


सिंगोली (निखिल रजनाती) । भेसरोडगढ़ मण्डल के बोराव गाँव में स्थित बालाजी मंदिर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने 02 अक्टूबर रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व पूर्व प्रधानमंत्री स्व.लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती मनाई।भाजपा मण्डल के सेवा पखवाड़ा संयोजक सुरेश लबाना ने बताया कि रविवार को गाँधी व शास्त्री जयन्ती भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जैन के नेतृत्व में मनाई गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत मंदिर परिसर में ही स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई की गई।इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का जीवन हम सबके लिए प्रेरणा है उन्होंने अहिंसात्मक तरीके से आजादी की लड़ाई लड़ी और आज उनका जन्मदिन पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है वहीं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जिन्होंने देश का कुशल नेतृत्व किया और जय जवान जय किसान का नारा दिया।इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं ने गांधीजी और शास्त्रीजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जैन,पूर्व अध्यक्ष जगदीशपुरी,मण्डल संयोजक सुरेश लबाना,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बंटी मेवाड़ा,युवा नेता चन्दू टेलर,महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सोना गोस्वामी,युवा मोर्चा अध्यक्ष सत्यनारायण धाकड़, बूथ अध्यक्ष सूरज सुथार, बूथ अध्यक्ष धांगड़मऊ कला भागीरथ वैष्णव,  मनीष गांधी,  बूथ अध्यक्ष बोराव ओम सेन, कमलेश धाकड़, दौलतपुरी गोस्वामी, ओम राठौर, सत्तू राठौर, धनराज आमेटा, धर्मेंद्रपुरी, रामलाल भील सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Top