नीमच। विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा रविवार को दोपहर विशाल चुनरी यात्रा का आयोजन पठारी मोहल्ला चामुंडा माता मंदिर से किया गया। जिसमें मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की बहनों द्वारा क्षेत्र की सुख समृद्धि की कामना को लेकर पहले मां जगदंबा की पूजा अर्चना की गई मातृशक्ति जिला संयोजक रेखा वर्मा ने बताया कि चुनरी यात्रा पठारी मोहल्ले से प्रारंभ होकर अहीर व्यायामशाला फतेचौक होली चौक नया बाजार श्रीराम चौक बाबा रामदेव मंदिर होते हुए नर्मदेश्वर महादेव मंदिर बघाना फाटक पर पहुंचकर धर्म सभा के रूप में परिवर्तित हुई। जिसमें दुर्गा वाहिनी प्रांत सह संयोजिका ज्योतिप्रिया दीदी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस अवसर पर मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा शस्त्र पूजन व माता जी का हवन भी किया गया।चुनर यात्रा के दौरान रथ में तीन देवियो के रूप में बालिकाए स्वांग धर शामिल थी।