नीमच। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मां श्री कालिका माता सेवा मंडल द्वारा रविवार दोपहर गोमाबाई रोड स्थित रोटरी भवन में मां काली का फूलों से भव्य दरबार सजाया गया साथ ही श्री राम भक्त मंडल नीमच द्वारा मंगल पाठ का आयोजन भी यहां किया गया इस दौरान उपस्थित जनों ने भजन तथा ज्योत का आयोजन भी किया साथ ही माता को छप्पन भोग भी लगाया गया।इस दौरान मा काली के दरबार मे आलौकिक ज्योत भी जलाई गई और आहुतियां भी दी गई।