logo

शासकीय आर.वी. कॉलेज मनासा की एनएसएस इकाई द्वारा मनाई गई गांधी जयंती चलाया "स्वच्छता अभियान" दिलाई नशा मुक्ति की  शपथ

 मनासा।शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा गांधी जयंती मनाई गई। जिसमें सर्वप्रथम महाविद्यालय परिसर में स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें सिंगल यूज प्लास्टिक कूड़ा करकट एवं गाजर घास की सफाई की एवं नशा नहीं करने हेतु नशामुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में स्वयंसेवक समीर मंसूरी, मनोज राव ,फरजाना मंसूरी, हेमंत चौहान ,आयुषी अरोरा, प्रमोद राठौर, समीर मंसूरी  ,सोनू जोलान्या, पहलाद गुर्जर , रंगलाल गुर्जर, सुनील माली ,गोपाल गुर्जर आदि बड़ी संख्या में एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Top