logo

नीमच से भदवामता तक ध्वज ग्रुप द्वारा निकाली गई 201 फीट चुनरी यात्रा   

नीमच। प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नीमच से मां भादवा माता मालवा की वैष्णो देवी तक ध्वज ग्रुप द्वारा चुनरी यात्रा बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ निकाली गई। ज्ञात हो कि ध्वज ग्रुप द्वारा विगत 8 वर्षों से लगातार अनवरत शारदीय नवरात्रि की अष्टमी के अवसर पर मां भगवती महामाया भादवा रानी की आराधना स्वरूप चुनर यात्रा निकाली जाती है। इसी कड़ी में ध्वज ग्रुप द्वारा आज महा अष्टमी के अवसर पर आयोजित 201 फीट विशाल चुनरी यात्रा कोरोना काल के बाद पुनः इस वर्ष नीमच स्थित श्री बावड़ी वाले बालाजी मंदिर नीमच से प्रारंभ की गई जो लगभग 18 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर भादवा माता पहुंचेगी।

Top