logo

भादवा माता में उमड़ा भक्तों का सैलाब माता के दरबार जाने वाले पैदल यात्रियों का मार्ग में हुआ सत्कार,जनप्रतिनिधि ओर अधिकारियो ने हवन में दी आहुतियां

नीमच। शारदीय नवरात्रि की महा अष्टमी का पर्व सोमवार को बड़े स्तर पर मनाया गया। मालवा की वैष्णो देवी के नाम से प्रसिद्ध आरोग्य स्थल महामाया भादवा माता के दरबार में श्रद्धा का सैलाब उमड़ा हजारों की संख्या में श्रद्धालु नीमच मनासा और आसपास के क्षेत्रों से पैदल यात्रा कर मां भादवा के दरबार पहुंचे और मत्था टेका, यात्रियों का मार्ग में जगह-जगह आदर सत्कार भी विभिन्न संस्थाओं द्वारा किया गया। कोरोना के बाद भादवा माता में शारदीय नवरात्रि मेले का आयोजन पूर्व की तरह किया गया और माता के दरबार में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए लगाई गई सारी बंदिशे भी खत्म की गई ।जिसके कारण नवरात्रि के पहले दिन से ही मां भादवा माता के दर्शन के लिए हजारों श्रद्धालु माता के दरबार पहुंच रहे थे। शारदीय नवरात्रि की महा अष्टमी को लेकर सुबह से देर रात तक हजारों भक्त माता के दरबार पहुंचे हैं वही भादवा माता के दरबार पहुंचने वाले पैदल यात्रियों का आदर सत्कार करने नीमच से भादवा माता एवं मनासा से भादवा माता तक विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्टाल भी लगाई गई। वही सोमवार को अष्टमी के अवसर पर महा अष्टमी का हवन रात्रि 10:30 बजे पूजा अर्चना के साथ आरंभ हुआ हवन पूजन पंडित चतुर्भुज शास्त्री के तत्वाधान में पंडित पुरुषोत्तम शर्मा पंडित घनश्याम शास्त्री एवं विद्वानों की उपस्थिति में रात भर किया गया। जिसकी पूर्णाहुति ब्रह्म मुहूर्त में की गई।साथ ही महा आरती के साथ शारदीय नवरात्रि मेले का समापन भी किया जाएगा।वही सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस भी मार्ग सहित मंदिर परिसर तक मुस्तेद रही।

Top