logo

अस्पताल के गार्ड मुस्तफा अली ने की ईमानदारी की मिसाल पेश,35 हजार का मोबाइल मालिक तक पहुचाया

नीमच।महंगाई के इस दौर में जहा अधिकतर लोग गलत राह चुनकर अपना आर्थिक संकट दूर कर लेते है वही कुछ ईमान दार लोग आज भी अपनी ईमानदारी की वजह से जाने जाते ऐसा ही एक मामला मंगल वार को सामने आया जहा नीमच शहर के चौरड़िया हॉस्पिटल के बाहर बाइक स्टेंड पर कार्यरत बुजुर्ग मुस्तफा अली अपने ड्यूटी पर तैनात थे।तभी सुबह एक महिला अपनी स्कूटी को हॉस्पिटल के बाहर खड़ा कर ऊपर अपने संबंधित से मिलने को चली गई।कुछ देर बाद स्कूटी में आगे रखे मोबाइल की घंटी की आवाज सुनाई दी जिस पर मुस्तफा अली ने देखा कि स्कूटी में आगे खुला मोबाइल पड़ा हुआ है जिसपर मुस्तफा अली ने मोबाइल को अपने कब्जे में लिया और ऊपर जनरल वार्ड में जाकर मोबाइल मालिक की पूछताछ कि।वही थोड़ी देर बाद अस्पताल में मिलने आई महिला घबराती हुई साइकिल स्टेण्ड पहुची ओर बताया कि मेरा मोबाइल स्कूटी में रह गया था महिला ने जब मुस्तफा अली से जाकर पूछो तो उन्होंने अपने मोबाइल की पहचान बताने को कहा पहचान बताने के बाद मुस्तफा हुसेन ने मोबाइल  महिला को सोपा।मोबाइल की कीमत लगभग 35 हजार बताइ जा रही गए। जिसके बाद महिला ने मुस्तफा अली की इमानदारी को सलाम करते हुवे धन्यवाद ज्ञापित किया,बताया जा रहा है कि महीला का नाम कुसुम लता शर्मा है और वह नीमच नगर पालिका में कार्यरत है।

Top