logo

सिंगोली में निकलेगा आरएसएस का पथ संचलन


सिंगोली (निखिल रजनाती)। 05 अक्टूबर बुधवार को दशहरा के पावन पर्व पर सिंगोली में स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन निकाला जाएगा।बुधवार को आरएसएस द्वारा निकाला जाने वाला पथ संचलन सुबह तिलस्वां चौराहा स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से लगभग 9 बजे शुरू होकर नई आबादी,पुलिस थाने के सामने से गुजरते हुए पेट्रोल पंप मार्ग से तिलस्वां चौराहे के बाद पं.दीनदयाल बाजार,पुराना बस स्टैंड,स्वामी विवेकानंद बाजार, बापू बाजार होते हुए नगर के मुख्य मार्गों से भ्रमण कर पुनः सरस्वती शिशु मंदिर पहुँचेगा।पथ संचलन शुरू होने से आधे घंटे पहले बौद्धिक होगा।दशहरे पर पथ संचलन निकालने की सभी तैयारियाँ संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पूरी कर ली गई है।

Top