logo

अज्ञात कारणों के चलते 34 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में     

नीमच।  सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पीपली चौक कॉलेज रोड पर मंगलवार देर शाम एक 34 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर शव को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। सिटी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम पुरुषोत्तम उर्फ मिट्टू पिता राधेश्याम धनगर उम्र 34 वर्ष निवासी पीपली चौक कॉलेज रोड ने मंगलवार दोपहर 3:30 बजे के लगभग अपने ही घर की छत पर बने जंगले से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है बताया जा रहा है कि घटना के दौरान पुरुषोत्तम अपने घर पर अकेला था और परिजन पुरुषोत्तम की माता सुगना बाई का उपचार कराने अहमदाबाद गए हुए थे वही पुरुषोत्तम की पत्नी जो निजी चिकित्सालय में नर्स के पद पर कार्यरत हैं वह जब दोपहर 3:00 बजे छुट्टी के बाद घर पहुंची तो उसे घटना की जानकारी मिली घटना के बाद ही पुरुषोत्तम की पत्नी ने परिजनों एवं अन्य लोगों को सूचना दी जिस पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने मौके का पंचनामा बनाकर शव को शव परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है फिलहाल उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है

Top