जीरन। प्राचीन व चमत्कारी कंकाली माता का मंदिर जीरन बस स्टैंड के समीप अहिरवार मोहल्ले में स्थित है। जहाँ कई वर्षों से अखण्ड ज्योत चल रही है, बताया जाता है इस मंदिर के अंदर विराजित माँ कंकाली माता की मूर्तियां जमीन के अंदर से प्रखट हुई थी। जहाँ दूर - दूर से भी सभी वर्ग के भक्तगण दर्शन के लिए आते है क्योंकि यहाँ हर मनोकामनाएं पूरी होती है। इस मंदिर अन्तर्गत दशहरे के दिन आगामी वर्ष के लिए भविष्य वाणी होती है जो हमेशा सही सिद्ध होती है। यह मन्दिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है जिसका मंदिर निर्माण नव निर्माण समिति द्वारा ढोल पूरी पत्थर में होने जा रहा है। जिसका शिलान्यास नवरात्रि में शुभ मुहरत पर किया गया। मंदिर निर्माण के शिलान्यास माताजी मंदिर में पूजा पाठ कर पत्थर का शिलान्यास किया गया। जिसमें जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, दक्षिण मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजोरा, जीरन नगर परिषद अध्यक्ष रामकरण सगवरिया, वार्ड 5 पार्षद यशवंत पाटीदार,वार्ड 12 पार्षद विनोद पाटीदार,वार्ड 13 पार्षद प्रतिनिधि राजेश लक्षकार, वार्ड 11 पार्षद प्रतिनिधि विकास सुथार, राजेन्द्र मुकाती, संजय शर्मा आदि के साथ अहिरवार समिति के सदस्य व समाजजन उपस्थित थे।