logo

सिंगोली में आज धूमधाम से मनाया जाएगा दशहरा

मंत्री सखलेचा के आतिथ्य में होगा रावण दहन 

सिंगोली (निखिल रजनाती) ।आज 05 अक्टूबर बुधवार को अश्विन सुदी दशमी तिथि पर पर सिंगोली कस्बे में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा जबकि नगर परिषद सिंगोली द्वारा आयोजित 13 दिवसीय दशहरा मेले के दसवें दिन जहाँ 26 सितम्बर सोमवार से जारी रामलीला का समापन होगा वहीं 05 अक्टूबर को यहाँ आतिशबाजी व अखाड़ा प्रदर्शन के साथ ही रावण पुतला दहन का कार्यक्रम भी सम्पन्न होगा।उक्त आशय की जानकारी देते हुए दशहरा मेला समिति अध्यक्ष सुनील सोनी ने बताया कि नगर परिषद द्वारा आयोजित किए जा रहे 13 दिवसीय दशहरा मेले में बुधवार को दशहरा पर्व पर कई कार्यक्रम सम्पन्न होंगे जिनमें नगर की बरसों पुरानी परंपरा के अनुसार दोपहर लगभग 4 बजे से स्थानीय बजरंग व्यायामशाला से अखाड़ा प्रदर्शन के साथ चल समारोह शुरू होगा जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रात्रि लगभग 8 बजे दशहरा मैदान में पहुँचेगा जिसके बाद प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा,भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम,जिला मंत्री सुनीता राजकुमार मेहता,सिंगोली भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोपाल धाकड़,महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पिंकी सुनील सोनी,मण्डल महामंत्री पारस जैन, व राधेश्याम मेघवंशी,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष प्रशान्त पालीवाल सहित अन्य अतिथियों के साथ ही नगर परिषद के अध्यक्ष सुरेश जैन(भायाजी बगडा),उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,सांसद प्रतिनिधि निशान्त जोशी सहित सभी पार्षदों की मौजूदगी में दशहरा पर्व पर आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न होंगे।बजरंग व्यायाम शाला से शुरू होने वाले चल समारोह में स्वाँगधारी झाँकियाँ भी निकलेगी।दशहरा मैदान में रात्रि 8 बजे से बजरंग व्यायाम शाला के खिलाड़ियों द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन के साथ ही हैरतअंगेज करने वाले व्यायाम प्रदर्शन भी किए जाएँगे जबकि इसी दौरान बूँदी(राज.)की रंगारंग आतिशबाजी भी होगी जिसके बाद रात्रि लगभग 10 बजे अतिथियों द्वारा रावण के पुतले की पूजा के बाद रावण दहन का कार्यक्रम सम्पन्न होगा वहीं दशहरे के दूसरे दिन 06 अक्टूबर गुरुवार को नगर की शैक्षणिक संस्थाओं के बालक-बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी जबकि तीसरे दिन 07 अक्टूबर शुक्रवार को रंगारंग आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम होगा और दशहरा मेले के आखिरी दिन 08 अक्टूबर शनिवार को कवि सम्मेलन के साथ ही नगर परिषद द्वारा आयोजित 13 दिवसीय दशहरा मेले का समापन हो जाएगा।

Top