नीमच। विकास नगर 14/4 वैष्णों वाटिका में 7वे गरबा महोत्सव में 9वे दिन गुजराती गरबों की धूम रही ।नीमच में शारदीय नवरात्री के अवसर पर रहवासियों द्वारा गरबा उत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास से किया गया। जैसे-जैसे नवरात्री के दिन बिते गरबा रमने वालों में माँ के दरबार मे गरबा प्रस्तुतियां देने में बड़ा उत्साह देखा गया।बच्चे,बडे़,महिलाऐं पुरूष सभी माता की अराधाना में लगे रहे एवं गरबा उत्सव का आनंद लिया। माता की आरती कर प्रतिदिन बालक, बालिकाओं, महिलाओं द्वारा आकर्षक गरबा नृत्य की प्रस्तुतियों दी गई। 9वे दिन समिति के बालक बालिकाओं द्वारा गुजराती गरबा कर सभी का मन मोह लिया। साथ ही महिलाओं द्वारा पारंपरिक गरबा किया गया। इस बार समिति द्वारा गरबा पांडाल की आकर्षक विद्युत साजसज्जा व बैठक व्यवस्था की गई थी। अंतिम दिन सभी ग्रुप के बालक बालिकाओं के साथ रहवासियों ने भी जमकर गरबा रमा।