नीमच। आदिवासी समाज के पित्र पुरुष सरदार राणा पूंजा के जन्म दिवस के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली गई।वाहन रैली के बाद नीमच जिला मुख्यालय पर स्थित शबरी माता के आश्रम पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। सर्व आदिवासी समाज के सदस्य रोहित भील ने जानकारी देते हुवे बताया कि राणा पूंजा का जन्म 5 अक्टूबर को हुआ था।इनका जन्म मेरपुर (कोटड़ा) के मुखिया दुदा होलंकी के परिवार में हुआ था। राणा पूंजा के पिता का नाम दूदा होलंकी था जबकि इनकी माता का नाम केहरि बाई था। सरदार राणा पुंजा आदिवासी समाज के पित्र पुरुष के रूप में पूजे जाते हैं आज उनके जन्म जयंती के अवसर पर सर्व आदिवासी समाज द्वारा ग्राम फोफरिया से वाहन रैली प्रारंभ की गई जो हरवार जीरन होती हुई नीमच के मुख्य मार्गो से जिला मुख्यालय स्थित शबरी माता आश्रम पहुंची। जहां रैली का समापन किया गया। वही शबरी माता आश्रम पर ही सर्व आदिवासी समाज द्वारा विभिन्न आयोजन किए गए जिसमें नीमच के एकता कॉलोनी में रहने वाले उदय के डांस का सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित समाज के वरिष्ठ जनों का उद्बोधन भी हुआ। इस दौरान सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।