logo

विजया दशमी के अवसर पर आरएसएस ने निकाला पथ संचलन,जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत 

नीमच।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को शहर में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा पथ संचलन निकाला गया।पथ संचलन शहर में लगभग 15 शाखा स्थलों से निकाला गया।ज्ञात हो कि आर एस एस संघ की स्थापना 1925 में नागपुर स्थित मोहिते के बाड़े में विजयादशमी के दिन की गई थी। तब से लेकर आज तक विजयादशमी के दिन आरएसएस अपना स्थापना दिवस मनाता आ रहा है जिसको लेकर विभिन्न शाखाओं द्वारा पथ संचलन निकाला जाता है इस वर्ष संघ की स्थापना का यह 97 वा वर्ष है बुधवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर संघ की शाखाएं लगाई गई इस दौरान आर एस एस के वरिष्ठ पदाधिकारियों का बौद्धिक भी हुआ साथ ही शस्त्र पूजन भी किया गया नीमच शहर में लगभग 15 भागों में पथ संचलन निकाला गया।पथ संचलन में ध्वज वाहिनी घोष और घोष दंड शामिल थे,पथ संचलन में सभी स्वयंसेवक हाथों में दंड लिए कदमताल मिलाते हुए चल रहे थे पथ संचलन का जगह-जगह पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत भी हुवा। कई स्थानों पर पथ संचलन का संगम भी देखने को मिला।

Top