logo

 

 

नीमच। सिटी थाना अंतर्गत आनेवाले ग्राम हाड़ी पिपलीया मैं खेत पर कुएं में युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया जिसकी सूचना संबंधित खेत मालिक ने सिटी पुलिस को दी, सूचना पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाल कर परीक्षण के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक 1 दिसंबर को घर से बिना बताए कही चला गया था जिसकी गुमशुदगी सिटी थाने पर परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई थी तब से ही परिजन लोकेश की तलाश कर रहे थे। मृतक की पहचान लोकेश उर्फ (लंकेश) पिता नाथूलाल अहीर उम्र 31वर्ष निवासी ग्राम हाडी पीपलिया के रूप में हुई है। उक्त मामले में एएसआई अखिलेश ने जानकारी देते हुवे बताया कि सुबह सिटी थाने पर सूचना प्राप्त हुई थी कि नाथू अहीर के खेत के कुएं में एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दे रहा है जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया जिसकी पहचान लोकेश पिता नाथू लाल अहीर के रूप में की गई है गांव को जिला चिकित्सालय लाया गया है जहां परीक्षण कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है अब पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है।

 

 

Top