logo

आज मा ना गरबो रमतो जाए कि धुन पर गरबा नृत्य करते हुए भक्तो ने मा को दी विदाई 

नीमच।  शारदीय नवरात्रि के नौ दिवसीय माता की आराधना के बाद आज विजयादशमी के अवसर पर आराधना को विराम देते हुए शहर के विभिन्न गरबा पंडालों मैं स्थापित माता की प्रतिमाओ को आज भव्यता से गरबा नृत्य करते हुए मा को विदाई दी गई।और बैंड बाजे ढोल सहित डीजे के साथ चल समारोह निकालते हुए माता की प्रतिमा को विसर्जन स्थल तक ले जाया गया जहां विशेष पूजा अर्चना के बाद माता की प्रतिमा का विसर्जन जलाशयों में किया गया। इसके साथ ही 9 दिवसीय माता की आराधना के इस दौर और गरबा नृत्य पर विराम लग गया। ज्ञात हो कि विगत 2 वर्षों से कोरोना काल के चलते कोई भी आयोजन भव्यता के साथ नहीं हो पाए थे परंतु इस बार कोरोना की कोई भी पाबंदियां नहीं होने के कारण सभी आयोजन विशाल और भव्यता से आयोजित किए जा रहे है।

Top