सांस्कृतिक संध्या सम्पन्न
सिंगोली (निखिल रजनाती) । दशहरा मेला समिति नगर परिषद सिंगोली के तत्वाधान में आयोजित 13 दिवसीय रात्रिकालीन दशहरा मेले के 11 वें दिन 6 अक्टूबर गुरुवार को सम्पन्न हुई सांस्कृतिक संध्या में कस्बे की शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत स्कूली विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधकर दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया।व्यापारी महासंघ अध्यक्ष प्रकाशचंद्र नागोरी,किराना संघ के अध्यक्ष नीलेश जैन,कपड़ा संघ के अध्यक्ष सुधीर लसोड़,श्रमजीवी पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष प्रदीप जैन,नगर प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील जैन,फुलकुँवर मलिक, राकेश जोशी,विशाल जैन,धीरेंद्रसिंह शक्तावत,बाबूलाल गुर्जर सहित सांस्कृतिक संध्या में सम्मिलित शिक्षण संस्थाओं इन्दिरा पब्लिक स्कूल के प्राचार्य निरंजनगिर रजनाती,संस्कार विद्या निकेतन के विशाल जैन,सरस्वती शिशु मन्दिर के रामलाल सागीतला,डिवाईन पब्लिक स्कूल के निर्मल मेहता,शा.बालक उ.मा.वि.सीएम राइज स्कूल की उपप्राचार्य किरण जैन,शा.कन्या उ मा वि के राजेन्द्र जोशी,जिनेन्द्र एज्युकेशन एकेडमी के अरविन्द विश्नोई,आदर्श विद्या मन्दिर के प्रकाशचंद जोशी और न्यू लुक एज्युकेशन एकेडमी के प्राचार्य अकरम मन्सूरी के आतिथ्य में सम्पन्न सांस्कृतिक संध्या का श्रीगणेश अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन(भायाजी बगड़ा),उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,सांसद प्रतिनिधि निशान्त जोशी,दशहरा मेला समिति अध्यक्ष सुनील सोनी सहित पार्षदगण भी मौजूद थे।कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती-वन्दना से हुई।इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया।रात करीब 9:45 बजे शुरू हुआ स्कूली बालक-बालिकाओं का यह कार्यक्रम देर रात तक चला जिसमें कला,संस्कृति और देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियों की दर्शकों ने जमकर सराहना की।नगर की विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के बालक-बालिकाओं की आकर्षक और मनमोहक प्रस्तुतियों की सराहना की गई।