सिंगोली (निखिल रजनाती) ।नगर परिषद सिंगोली के तत्वावधान में 26 सितम्बर सोमवार से शुरू हुए 13 दिवसीय रात्रिकालीन दशहरा मेले के 12 वें दिन आज 07 अक्टूबर शुक्रवार को रंगारंग आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।उक्त आशय की जानकारी देते हुए नगर परिषद की दशहरा मेला समिति के अध्यक्ष सुनील सोनी ने बताया कि दशहरा मेला प्राँगण में आज कोटा के स्कॉर्पियन म्युजिकल ग्रुप द्वारा आज की शाम आप के नाम कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा के रंगारंग कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी जाएगी।श्री सोनी ने बताया कि आर्केस्ट्रा कार्यक्रम तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी,थाना प्रभारी आरसी दाँगी,पत्थर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पुष्पचन्द बगड़ा,सांसद प्रतिनिधि निशान्त जोशी,पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजकुमार मेहता,पत्थर व्यवसायी पारस साकुण्या,पारस हरसौरा,जगदीश लबाना,योगी युवा वाहिनी नीमच जिलाध्यक्ष अशोक राठौर एवं भाजयुमो मण्डल उपाध्यक्ष लव शर्मा के आतिथ्य में स्थानीय बालक उ मा वि सिंगोली प्राँगण में रात्रि 8 बजे से शुरू होगा।