सिंगोली (निखिल रजनाती) ।पत्रकार स्वर्गीय श्री राजेन्द्र रणावत की पावन स्मृति में यहाँ औषधीय खीर का वितरण किया जाएगा।उक्त आशय की जानकारी देते हुए आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. सुनील रणावत ने बताया कि शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर चन्द्रमा की चाँदनी से संस्कारित विशेष औषधीय खीर वितरित की जाएगी जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगी वहीं श्वास,खांसी,दमा,हृदय रोग या ब्लड प्रेशर,किडनी अथवा मूत्र रोग से ग्रसित रोगियों के रोग निदान की दिशा में कारगर साबित होगी।डॉ रणावत ने बताया कि औषधीय खीर का वितरण 9 अक्टूबर रविवार को रात्रि 12:30 बजे से शनिदेव मन्दिर पुलिया के पास नीमच-सिंगोली सड़क मार्ग पर किया जाएगा।डॉ श्री रणावत ने बताया कि प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु नवकार औषधालय सिंगोली द्वारा निःशुल्क औषधि भी उपलब्ध रहेगी इसलिए अधिक से अधिक लोग औषधीय खीर का लाभ लें।