logo

मंत्री सखलेचा के आतिथ्य में सिंगोली में कवि सम्मेलन आज

दशहरा मैदान के बजाय कृषि उपज मंडी में होगा आयोजन

सिंगोली (निखिल रजनाती) । दशहरा मेला समिति नगर परिषद सिंगोली के  तत्वाधान में आयोजित 13 दिवसीय रात्रिकालीन दशहरा मेले के तहत आज 8 अक्टूबर शनिवार को कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा के मुख्य आतिथ्य में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जो रात्रि 8:30 बजे से शुरू होगा वहीं बारिश के कारण अब कवि सम्मेलन का आयोजन दशहरा मैदान के बजाय तिलस्वां सड़क मार्ग स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में होगा।उक्त जानकारी देते हुए दशहरा मेला समिति अध्यक्ष सुनील सोनी ने बताया कि शनिवार को कैबिनेट मंत्री श्री सखलेचा के मुख्य आतिथ्य एवं इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी,भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम, उपाध्यक्ष श्याम काबरा,जनपद पंचायत जावद के अध्यक्ष गोपाल चारण, सिंगोली मण्डल अध्यक्ष गोपाल धाकड़,जावद मण्डल अध्यक्ष सचिन गोखरू,रतनगढ़ मण्डल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, सरवानिया महाराज मण्डल अध्यक्ष अर्जुन माली, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पिंकी-सुनील सोनी, रतनगढ़ नप अध्यक्ष सुगना बाई-कचरुमल गुजर, डीकेन नप अध्यक्ष श्रवण पाटीदार, सरवानिया महाराज नप अध्यक्ष रूपेश जैन, अठाना नप अध्यक्ष रिंका-सचिन जैन,नयागांव नप अध्यक्ष मुकेश जाट, पूर्व पार्षद निर्मल जैन, पूर्व पार्षद प्रशान्त मलिक के विशेष आतिथ्य एवं नगर परिषद सिंगोली के अध्यक्ष सुरेश जैन(भायाजी बगड़ा)की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मेलन बारिश की वजह से मेला प्राँगण के बजाय कृषि उपज मंडी में सम्पन्न होगा। श्री सोनी ने बताया कि शनिवार को आयोजित कवि सम्मेलन में कविगण राव अजातशत्रु अंतर्राष्ट्रीय मंच संचालक (उदयपुर), मुन्ना बैट्री हास्यरस (मंदसौर), गौरव चौहान वीररस ( इटावा), धीरज शर्मा (मांडू) हास्यरस,प्रवीण अत्रे (रतलाम) हास्यरस, एकता आर्य श्रृंगाररस (अलीगढ़), शैलेन्द्र शैलू हास्य पैरोडीकार (प्रतापगढ़), गिरीराज गंभीर वीर रस (सिंगोली) श्रौताओं को अपनी-अपनी रचनाओं से मन्त्रमुग्ध कर देंगे।

Top