नेहरु युवा केन्द्र ने दिया स्वच्छ्ता का सन्देश
सिंगोली (निखिल रजनाती) । नेहरू युवा केन्द्र (युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार) नीमच जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के निर्देशन में 8 अक्टूबर शनिवार को एनवाईवी राकेश जोशी द्वारा 1 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले क्लीन इंडिया 2.0 मासिक अभियान के तहत स्थानीय सामुदायिक भवन में उपस्थित सभी लोगों को सप्ताह में 2 घण्टे व वर्ष में 100 घण्टे श्रमदान करने का संकल्प दिलाया।इस अवसर पर मुख्य रूप से जावद जनपद पंचायत अध्यक्ष गोपाल चारण, सिंगोली भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़, रतनगढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा, नगर परिषद सिंगोली के अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा) सहित कई गणमान्यजन उपस्थित थे। एनवाईवी राकेश जोशी ने बताया कि इस अभियान के तहत पूरे माह 31 अक्टूबर तक युवा मण्डल के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से स्वच्छ्ता श्रमदान किया जाएगा ताकि युवा मण्डल अपने क्षेत्र को पॉलीथिन से मुक्त करे सकें वहीं स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए जावद ब्लाक के अलग अलग स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। श्री जोशी ने बताया कि क्लीन इंडिया अभियान को जनसहभागिता से जनआंदोलन बनाया जाएगा।