नीमच। श्री श्याम मित्र मंडल छोटी सादड़ी के तत्वाधान में विगत दिनों हुई विशाल खाटू श्याम भजन संध्या के सफल आयोजन के उपलक्ष्य में श्री श्याम मित्र मंडल छोटी सादड़ी राजस्थान द्वारा शनिवार को छोटी सादड़ी स्थित श्री चारभुजा मंदिर से पहली विशाल पैदल निशाना यात्रा निकाली गई।बरसते पानी मे यह यात्रा छोटी सादड़ी से प्रारंभ होकर नारायणी केसुन्दा चौराहा होते हुए नीमच स्थित प्राचीन बावड़ी वाले बालाजी श्री खाटू श्याम मंदिर पहुंची जहां श्याम प्रेमियों द्वारा ताली कीर्तन कर प्रसादी का आयोजन किया गया। पैदल यात्रा में लगभग 80 से अधिक श्याम भक्त महिला एवं पुरुष शामिल थे पैदल यात्रा में सबसे आगे डीजे पर खाटू श्याम के मधुर भजन बज रहे थे वही हाथों में ध्वजा और निशान लिए पैदल यात्री यात्रा में शामिल थे यात्रा में बग्गी में श्री खाटू श्याम का आकर्षक वेवाण भी शामिल था।