logo

श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के सांस्कृतिक कार्यक्रम जारी,हुई विभिन्न प्रतियोगिताए,महिलाओं बच्चों व युवतियो ने सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में दिखाया उत्साह


नीमच। श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज समिति नीमच के तत्वावधान में स्वर्णकार समाज नवयुवक मंडल नीमच द्वारा स्वर्णकार समाज के आराध्य देव महाराजा अजमीढ़ जी का जयंती महोत्सव चार दिवसीय विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम अपार उत्साह के साथ सब्जी मंडी के समीप स्वर्णकार मांगलिक भवन  धर्मशाला में 7 से 10 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है।कार्यक्रम की कड़ी में 8 अक्टूबर शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अजमीढ़ जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर अध्यक्ष जितेंद्र सोनी,सचिव जितेंद्र सोनी, उपाध्यक्ष कान्हा सोनी, रवि वर्मा कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा, सह सचिव कन्हैया सोनी  द्वारा किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ भगत वर्मा ,मुरारी लाल सोनी, देवेंद्र सोनी ,मनोज स्वर्णकार, महावीर सोनी ,राजेंद्र सोनी, राजकुमार सोनी काका, गोपाल शरण वर्मा, हरीश सोनी, पुखराज सोनी व संजय सोनी सहित बड़ी संख्या में स्वर्णकार समाज जन मौजूद थे । महोत्सव की श्रृंखला में शनिवार 8 अक्टूबर सुबह 8 बजे स्लो बाइक रेस, दोपहर में लड्डू गोपाल सजाओ, मैजिक कारपेट रेस, सभी वर्ग की रंगोली हिट द स्टम,जीरो से 15 वर्ष आयु वर्ग में बास्केट बॉल महिला वर्ग में म्यूजिकल चेयर रेस,15 वर्ष से ऊपर सभी आयु वर्ग में मटकी फोड़ ,15 वर्ष सभी आयु वर्ग में 1 मिनट गेम शो और सभी वर्ग की सांस्कृतिक संध्या का आयोजन अपार उत्साह के साथ किया गया जिसमें समाज की प्रतिभाओं ने एक से बढ़कर एक अपनी सांस्कृतिक एवं खेल प्रतिभा का परिचय दिया।

Top