नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सिंधी कॉलोनी मार्ग पर शनिवार दोपहर चलते ट्रैक्टर मैं सवार एक महिला गिरने से गंभीर घायल हो गई जिसे 108 की मदद से जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार लीला बाई पति कैलाश उम्र 36 वर्ष जाति भील निवासी ग्वालटोली मांगलिक भवन के पास ट्रैक्टर चालक कालू के साथ ट्रैक्टर में सवार होकर भराव भरने के लिए जा रही थी तभी सिंधी कॉलोनी के यहां सड़क पर बने टेपर से जैसे ही ट्रैक्टर गुजरा तो इसी दौरान ट्रैक्टर में सवार लीलाबाई चलते ट्रैक्टर से नीचे गिर गई और ट्राली से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गई।सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और महिला को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर चालक अल्कोहल के नशे में था।