logo

कवि सम्मेलन में कवियों ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध

सिंगोली (निखिल रजनाती) । दशहरा मेला समिति नगर परिषद के तत्वावधान में दशहरे मेले के अंतर्गत 8 अक्टूबर शनिवार को स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में कवि सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन भायाजी (भायाजी बगड़ा) की उपस्थिति में मंचासीन अतिथियों एवं कवियों का स्वागत सत्कार किया गया। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि कैबिनट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा थे लेकिन अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम में नहीं पहुँच सके। आयोजन के दौरान सिंगोली का गौरव दिवस भी मनाया गया। कवि सम्मेलन में शिरकत करने वाले कवियों में राव अजातशत्रु उदयपुर,  मुन्ना बैट्री मंदसौर, गौरव चौहान इटावा, प्रवीण अत्रे रतलाम, धीरज शर्मा मांडू, शैलेंद्र शैलु प्रतापगढ़,  एकता आर्य अलीगढ़, गिरिराज गंभीर सिंगोली थे।अतिथियों एवं कवियों के स्वागत अभिनंदन के पश्चात रात करीब 9:45 पर कवियत्री एकता आर्य द्वारा सरस्वती वंदना में माँ शारदे की महिमा का गुणगान कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें एक एक कर सभी कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया कवियों द्वारा हास्य,वीर, एवं श्रृंगार रस श्रोताओं पर खूब जमकर बरसाया गया। खराब मौसम के बावजूद श्रोताओं ने देर रात तक लिया कवि सम्मेलन का आनंद। कवि सम्मेलन में मंच का संचालन राव अजातशत्रु उदयपुर ने किया।

Top