सिंगोली (निखिल रजनाती)। स्थानीय स्वर्णकार समाज द्वारा सिंगोली कस्बे में 9 अक्टूबर रविवार को श्री अजमीढ़ जी की जयन्ती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।इस सम्बन्ध में स्वर्णकार समाज सिंगोली के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी एवं सचिव लीलाधर सोनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्वर्णकार समाज के आराध्यदेव महाराजा श्री अजमीढ़ जी की जयंती शरद पूर्णिमा 9 अक्टूबर रविवार को स्वर्णकार समाज सिंगोली द्वारा मनाई गई।इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें रविवार को सुबह 9 बजे से हवन-पूजन सम्पन्न हुआ जिसके पश्चात दोपहर 12:15 बजे से नगर भ्रमण करने के लिए श्री अजमीढ़ जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए ब्राह्मणी नदी के तट पर स्थित वोराजी के मन्दिर पहुँची जहाँ आयोजित एक कार्यक्रम में समाज के प्रतिभावान बालक-बालिकाओं का सम्मान वरिष्ठजनों द्वारा किया गया जबकि कार्यक्रम के अन्त में महाप्रसादी का आयोजन हुआ।इस दौरान बड़ी संख्या में समाज के महिला-पुरुषों के साथ ही नवयुवक,नवयुवतियाँ और बालक-बालिकाएँ मौजूद थे।