logo

चन्द्रमा की चाँदनी में संस्कारित खीर वितरित की

सिंगोली (निखिल रजनाती) । पत्रकार स्व.श्री राजेंद्र रणावत की  स्मृति में शरद पूर्णिमा के अवसर पर नवकार औषधालय सिंगोली द्वारा 9 अक्टूबर रविवार को शनि मंदिर पर औषधीय खीर का निःशुल्क वितरण किया गया।आयुर्वेद मतानुसार शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा की चाँदनी से संस्कारित औषधीय खीर का सेवन करने से विभिन्न रोगों के उपचार में सहायता मिलती है और शरीर निरोग होकर ऊर्जावान बना रहता है।कार्यक्रम का शुभारंभ रात 10 बजे आयुर्वेद के अधिष्ठाता भगवान धन्वंतरि की पूजा-अर्चना एवं हवन से किया गया।इस अवसर पर राधेश्याम बैरागी,सुरेश बैरागी,नंदकिशोर राठौर लाम्बाखोह,जगदीश गौतम रेसूंदा,वैभव पितलिया,सुंदरलाल मेहता,रोशनलाल मेहता ने हवन में भाग लिया।रात्रि 12.30 बजे औषधीय खीर का सेवन सैकड़ों लोगों ने करते हुए स्वास्थ्य लाभ की कामना की।औषधीय गुणों से भरपूर इस विशेष खीर का सेवन करने के लिए सिंगोली सहित नीमच,मनासा और राजस्थान के बिजोलिया,बूंदी,डाबी,कोटा सहित कई स्थानों से लोग आए।उल्लेखनीय है कि नवकार औषधालय द्वारा इस प्रकार के शिविर का आयोजन करके जनमानस में आयुर्वेद के प्रति जागरूकता फैलाने का प्रयास किया जाता है।

Top