सिंगोली (निखिल रजनाती)। नगर परिषद के तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे दशहरे मेले के अंतिम दिन 9 अक्टूबर रविवार को रंगारंग आर्केस्ट्रा के आयोजन के साथ ही दशहरा मेला कार्यक्रम सम्पन्न हो गया।उल्लेखनीय है कि 9 अक्टूबर की रात सिंगोली के स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में रंगारंग आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन (भायाजी बगड़ा) ने की जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी तथा विशेष अतिथि थाना प्रभारी रमेशचंद्र डांगी, नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़, मेला समिति अध्यक्ष सुनील सोनी, पत्थर व्यववासी पुष्पचंद्र बगड़ा, पारस जैन, जगदीश लबाना, योगी वाहिनी जिला अध्यक्ष अशोक राठौर, युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष लव शर्मा, बाबूलाल गुर्जर, पार्षद प्रतिनिधि विकास सेन, गोपाल धारवाल एवं पार्षदगण मंचासीन थे।सभी अतिथियों का मेला समिति एवं नगर परिषद के कर्मचारीगण द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया जिसके पश्चात रात करीब 10 बजे गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें गायक कलाकार प्रखर द्वारा भजन, देशभक्ति गीतों का गायन कर दर्शकों को मोहित किया वहीं कॉमेडी कलाकार रंगीला ने पाना शपट का रोल अदा कर खूब हंसाया एवम डांसरो द्वारा राजस्थानी, बॉलीवुड, हरयाणवी गानों पर डांस किया गया जिनका दर्शकों ने भी अपने अंदाज में थिरकते हुए जमकर मजा लिया और देर रात कार्यक्रम का समापन हुआ।