नीमच। नीमच कृषि उपज मंडी में मंडी प्रशासन द्वारा चोरी का माल बेचते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया साथ ही उसके कब्जे से सोयाबीन भी बरामद की गई एवं वैधानिक कार्रवाई की गई जानकारी के अनुसार।कृषि उपज मंडी में शनिवार को ईसबगोल शेड में अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किये गए ईसबगोल के 02 कट्टे पर निगरानी रखने पर सुरेश पिता बगदीराम निवासी नाहरगढ द्वारा विक्रय किया जाकर अनुबंध पर्ची जारी करवाना पाया गया,मौके पर ही पुछताछ करने पर संबंधित द्वारा स्वीकार किया गया कि किसी अन्य व्यक्ति की बातो में आकर ईसबगोल के ढेर पर खड़ा होकर ईसबगोल विक्रय किया जा रहा था । एवं यह ईसबगोल मेरी नहीं है । पश्चात संबंधित सुरेश पिता बगदीराम को कार्यालय में लाया गया मौके से करीब तीन कट्टे सवा कुंटल इसबगोल माल जप्त किया गया।वही सुरेश पिता बगदीराम एवं प्रांगण में लगे सी.सी.टी.वी कैमरे की रिकडिंग देख कर कृषि उपज ईसबगोल चोरी करने वाले साथी को ज्ञात कर इनके विरूद्व नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही कि जायेगी।