logo

सिंगोली में मनाई राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्मजयंती 

सिंगोली (निखिल रजनाती) । जनसंघ की संस्थापक ग्वालियर राजघराने की राजमाता कैलाशवासी श्रीमती विजयाराजे सिंधिया की जन्मजयंती 12 अक्टूबर बुधवार को सिंगोली में स्थानीय डाक बंगले पर सिंधिया फैंस क्लब के तत्वाधान में मनाई गई जिसमें कैला. राजमाता विजयाराजे सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर राजमाता को याद किया गया।इस मौके पर राजमाता के द्वारा किए गए कार्यों का स्मरण किया गया जिसमें विजयाराजे सिंधिया का एक ऐसा नाम जो नारीशक्ति,तपस्या और त्याग के लिए हमेशा के लिए अमर हो गया।राजमाता संकल्प और ममता की प्रतिमूर्ति थीं।राजमाता के संरक्षण में लाखों राष्ट्र सेवकों को देश के प्रति समर्पण के संस्कार मिले।स्वर्गीय विजयाराजे सिंधिया जो कि ग्वालियर की राजमाता के रूप में लोकप्रिय थी, एक प्रमुख भारतीय राजशाही व्यक्तित्व के साथ-साथ एक राजनीतिक व्यक्तित्व भी थी क्योंकि भारत से राजशाही समाप्त होने पर वे राजनीति में उतर गई और कई बार भारतीय संसद के दोनों सदनों में चुनी गई। वे कई दशकों तक जनसंघ और भारतीय जनता पार्टी की सक्रिय सदस्य भी रही।राजमाता के जन्मजयंती कार्यक्रम के अवसर पर सांसद प्रतिनिधि निशांत जोशी,सिंधिया फैंस क्लब के निखिलगिर रजनाती,पार्षद प्रतिनिधि गोपाल सुथार,युवा मोर्चा जिला मंत्री राकेश जोशी,ओमप्रकाश सोनी, हिमांशु राजपूत,नरेंद्र धाकड़,अंकितसिंह एवं स्थानीय सिंधिया समर्थक उपस्थित थे।

Top