logo

जिला स्तरीय खो-खो (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन जीरन महाविद्यालय में:- जीरन की टीम विजेता

जीरन।महाविद्यालय जीरन में जिला स्तरीय खो-खो (महिला) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की शुरुआत में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. के.एल जाट एवं क्रीड़ा अधिकारी दिनेश सैनी व श्री संजय थोरेचा क्रीड़ा अधिकारी पीजी कॉलेज नीमच द्वारा टीम से परिचय प्राप्त कर खेल भावना से उत्कर्ष प्रदर्शन हेतु  टीमों को शुभकामनाएं प्रेषित की गई। जिसमें जीरन कॉलेज ने पीजी कॉलेज नीमच को 16 पॉइंट से हराकर जीत हासिल की। निर्णायक के रूप में श्री प्रतुपाल सिंह पँवार एवं श्री प्रकाश राठोर खेल सम्वयक खेल एवं कल्याण विभाग नीमच उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं स्टाफ उपस्थित रहा।

Top