logo

खो-खो प्रतियोगिता में हुआ सिंगोली की छात्रा का चयन


सिंगोली। स्थानीय शासकीय महाविद्यालय की एक छात्रा का चयन खो खो की अन्तरमहाविद्यालयीन जिला प्रतियोगिता के दौरान हुआ।शासकीय महाविद्यालय सिंगोली की क्रीड़ा अधिकारी कुमारी भारती चंदेल ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15 अक्टूबर 2022 को जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय महाविद्यालय जीरन में आयोजित किया गया जिसमें नीमच जिले के समस्त महाविद्यालयों ने सहभागिता की वहीं शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में बी.ए. प्रथम वर्ष में अध्ययनरत छात्रा कुमारी पायल धाकड़ का संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में चयन हुआ है।यह छात्रा आगामी 20 अक्टूबर 2022 को रतलाम में आयोजित संभाग स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगी।

Top